कभी भी पलटी मार सकते हैं नीतीश, विजय सिन्हा बोले- कुर्सी के लिए एक-दूसरे को ठगने का काम कर रहे दो ठग

कभी भी पलटी मार सकते हैं नीतीश, विजय सिन्हा बोले- कुर्सी के लिए एक-दूसरे को ठगने का काम कर रहे दो ठग

BEGUSARAI: बेगूसराय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। विजय सिन्हा ने बिना नाम लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को ठग बताया है। विजय सिन्हा ने कहा कि दोनों ठग कुर्सी का लालच देकर एक दूसरे को ठगने का काम कर रहे हैं। समाज सुधार पर निकलने की तैयारी कर रहे मुख्यमंत्री को पहले बिहार में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार पर समीक्षा करने की जरुरत है।


विजय सिन्हा ने कहा कि समाज को बर्बाद करने के बाद नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा पर निकल रहे हैं। नीतीश कुमार को पहले इसकी समीक्षा करनी चाहिए कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार क्यों बढ़ रहा है। शराब के अहंकार में गरीबों को जेल की हवा खिला रहे हैं और सरकार के अधिकारी गरीबों शोषण कर धनकुबेर बन रहे हैं। राज्य के अंदर शराब माफिया अपराधियों का नया वर्ग तैयार कर रहे हैं, जो खुलकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नीतीश कुमार समाज को दहशत से बचाने के लिए ब्लॉक-थाना में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए समीक्षा करें।


विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार अब बिहार का विकास करने में सक्षम नहीं हैं। एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार में जो विकास हुआ अगर नीतीश कुमार उसको बचा लें तो यह बड़ी बात होगी। उन्होंने नीतीश और तेजस्वी का नाम लिए बिना कहा कि दो ठग एक दूसरे को ठगने का काम कर रहे हैं। दोनों ठग एक दूसरे को कुर्सी का सपना दिखाकर अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं और कुर्सी की इस खींचातानी में बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है।


उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम जो बोलते हैं वह करते नहीं हैं और जो करते हैं वह बोलते नहीं है। नीतीश के बड़े भाई लालू और उनके भतीजे तेजस्वी ने उनका नाम पलटू राम रखा है। पलटू राम कब पलटी मारेंगे यह कोई नहीं जान रहा है। राहुल गांधी को कांग्रेस के द्वारा पीएम उम्मीदवार बनाने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने अपना अभिभावक स्वीकार कर लिया है।