केके पाठक ने फिर बढ़ाई टीचर और अफसरों की टेंशन : बदला स्कूल का समय ; नया आदेश भी हुआ जारी

केके पाठक ने फिर बढ़ाई टीचर और अफसरों की टेंशन : बदला स्कूल का समय ; नया आदेश भी हुआ जारी

PATNA : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक बार फिर सरकारी टीचरों और पदाधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है। अब शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में क्लास शुरू करने की टाइमिंग बदलने को लेकर नया आदेश जारी किया है। राज्य के अंदर.गुरुवार (16 मई) से छात्रों को सुबह 6 बजे स्कूल में पहुंचना होगा। राज्य के सभी सरकारी स्कूल सुबह छह बजे से दोपहर के 12 बजे तक चलेगा। उसके बाद 12 बजे से 1.30 बजे तक मिशन दक्ष की पढ़ाई होगी। 


इसके साथ ही साथ शिक्षा विभाग के अफसरों को सुबह 6 बजे से पहले ही स्कूलों में जांच के लिए पहुंचने को कहा गया है। अफसरों और हैडमाटर कोहर हाल में यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों की उपस्थिति 90 फीसद हो। अगर उपस्थिति कम होती है तो अधिकारी और शिक्षकों पर कार्रवाई भी होगी। ऐसे में शिक्षा विभाग के इस नए आदेश से अधिकारी और शिक्षक टेंशन में पड़े हैं कि सुबह-सुबह बच्चों की 90 फीसद उपस्थिति कैसे होगी?


शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि, 16 मई से सुबह 6 बजे से 12 बजे तक स्कूल संचालित होंगे। 10 से 10:30 बजे तक बच्चों को एमडीएम दिया जाएगा। 12 बजे पढ़ाई खत्म होने के बाद शिक्षक 'मिशन दक्ष के तहत कमजोर बच्चों के लिए 1.30 बजे तक कक्षा संचालित करेंगे। इसके अलावा स्कूल का अन्य कार्य करेंगे। स्कूल के शिक्षक और कर्मी 1:30 बजे प्रस्थान करेंगे। विभाग ने जिले के डीईओ को स्कूलों में 90 फीसद बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है। 


उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने नया टाइम टेबल निर्धारित करने के साथ ही इसकी जानकारी सारे डीईओ को पत्र भेजकर दी है। इसके पहले सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी थी। स्कूल खुलने के बाद 16 मई से स्कूल के नियमित होते ही नया टाइम टेबल लागू हो जाएगा जो 30 जून तक लागू रहेगा।  भीषण गर्मी के चलते बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसको ध्यान में रख कर विभाग ने नए टाइम टेबल के अनुसार स्कूलों का संचालन कराने का निर्णय लिया है। यह नया टाइम सभी प्राथमिक, मिडिल, हाई स्कूल और संस्कृत विद्यालयों में लागू होगा।