1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Mar 2020 11:31:39 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंचेगें. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से उनके स्वागत की तैयारी कर रखी है. पूरे शहर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पोस्टर लगाया गया है.
लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के इन्हीं पोस्टर पर स्याही गिरा दी गई है. भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुछ पोस्टरों को फाड़ दिया गया है और उनके तस्वीर पर स्याही पोती गई है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर तीन बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचेंगे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और वहां से इनका काफिला भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पहुंचेगा.बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचेंगे.