BHOPAL: मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर बगावत हो गया है. इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के 7 कैबिनेट मंत्री समेत 17 विधायक बेंगलुरू पहुंच गए हैं. सभी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया, तुलसी सिलावट, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभुराम चौधरी और उमंग सिंघार बेंगलुरु गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस सभी मंत्रियों और विधायकों को बेंगलुरू के बाहरी इलाके में एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है वहां पर 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
संकट में कमलनाथ की सरकार
दिल्ली की दौरा पर गए सीएम कमलनाथ दिल्ली वापस भोपाल लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि कमलनाथ इसको लेकर काफी परेशान भी हैं. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के 11 विधायक अचानक गुड़गांव चले गए थे. जिसमें अभी भी दो वापस नहीं लौटे हैं. इसको लेकर बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाया जा रहा था, लेकिन अब तो कांग्रेस नेता सिंधिया के ही समर्थक विधायक बागी हो गए है.
अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है बीजेपी
सियासी संकट के बीच बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र की शुरूआत होते ही बीजेपी कमलनाथ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. इस संकट के पीछे बताया जा रहा है कि कमलनाथ और सिंधिया के बीच टक्कर हैं. सिंधिया के राज्यसभा उम्मीदवार बनाने के सवाल पर आज दिल्ली में कमलनाथ कुछ नहीं बोले. सिंधिया केे अनादर से कई कांग्रेस विधायक कमलनाथ से खफा है.