1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Sat, 14 Oct 2023 04:41:39 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: जूट से लदे ओवरलोडेड ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। सुपौल के त्रिवेणीगंज बाजार में हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। त्रिवेणीगंज बाजार स्थित हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के पीछे जूट ओवरलोड ट्रक में बिजली के तार में हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते जूट में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया।
जिसके बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि जूट (पटुआ) स्थानीय व्यापारी गजेंद्र यादव का है। वहीं घटना के संबंध में दमकल कर्मी संतोष कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद हमलोग टीम के साथ यहां पहुंचे और ट्रक पर ओवरलोड पटुआ में लगी आग पर काबू पाया। ट्रक पर पटुआ ओवरलोड था बिजली के तार में संपर्क में आने के बाद शार्ट हुआ और पटुआ में आग लगी। अगलगी की इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन ट्रक पर लदा पटुआ जलकर राख हो गया है।