NAWADA: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू-राबड़ी राज पर निशाना साधा हैं. नड्डा ने कहा कि 15 साल बिहार में तांडव मचाने के बाद बाप तो बाप बेटा भी अब विकास की बातें बिहार में कर रहा है. अगर आरजेडी को किसी ने विकास की भाषा सिखाई हैं तो यह पीएम मोदी ने ही सिखाया है.
नड्डा ने कहा कि मैं जब बिहटा में एक सभा में गया था. मैं बीच मैं बैठा था. एक शख्स बहुत ही खुश था तो मैंने पूछा क्यों इतने खुश हो तो उसने कहा कि आज शाम को मैं साइकिल से सभा में आया हूं. अगर लालू का राज होता तो रास्ते में रोक कर साइकिल को छिन लेता. ये बदलाव की आवाज एक आम इंसान की थी.
वोट जाति पर नहीं विकास
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक की संस्कृति बदल दी हैं. पहले जाति के आधार पर वोट मांगा जाता था. लेकिन अब राजनीति की फिजा बदल चुकी है. अब विकास का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाता है. हजार करोड़ के पैकेज की बात बिहार में होती है. लेकिन 15 साल पहले विकास की बात नहीं होती थी. पहले तो सिर्फ फलनवा जेल गया और जेल से बाहर आया. इसकी चर्चा होती थी.