Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर
1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 Jan 2023 04:08:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: नए साल के आगाज के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। एक तरफ बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से समाज सुधार यात्रा पर निकल रहे हैं तो वहीं बीजेपी ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 जनवरी को एक दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं। जेपी नड्डा के आगमन को लेकर बीजेपी के सभी बड़े नेता एक्टिव मोड में आ गए हैं। पूर्व मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार की सभा 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी 400 लोकसभा सीट जीतेगी, इसको लेकर तैयारी चल रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब पिछली बार बिहार में आए थे तो बीजेपी गठबंधन में थी लेकिन अब हम विपक्ष में हैं। जिस तरीके से पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत हुई है, हम अब बिहार में भी 40 के 40 सीट लोकसभा की जितने की तैयारी कर रहे हैं। पिछली बार जब बीजेपी गठबंधन में थी तो हमने 40 में 39 लोकसभा सीटें जीती थीं लेकिन इस बार हम 40 लोकसभा सीटें जीतने के लिए सभी कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं।
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की यात्रा सरकारी है। उन्होंने कहा कि सभी को यात्रा करने का हक है। नीतीश कुमार पिछली बार भी शराबबंदी को लेकर यात्रा पर निकले थे और लोगों से चर्चा की थी। इस बार भी यात्रा पर निकलेंगे, वह अपनी यात्रा कर रहे हैं। नीतीश कुमार की सरकार हो या चाहे लालू प्रसाद की सरकार हो, हम सहयोगी पार्टी रहे हैं इसलिए जो मुख्यमंत्री रहता है वहीं क्रेडिट लेता है।
वहीं नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शाहनवाज ने कहा कि नोट बंदी को लेकर जो फैसला आया है वह ऐतिहासिक है। नोटबंदी का जो फैसला था वह देश हित में था। विपक्ष के द्वारा इसपर सवाल खड़े किए जा रहे थे लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी है। वहीं बिहार में सरकार द्वारा किए जा रहे नियुक्ति पत्र के वितरण पर उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को सिर्फ भ्रमित करने का काम कर रही है।