जेपी नड्डा के बयान पर तेजप्रताप ने किया पलटवार, कहा-बिहार में जंगलराज नहीं रोजगार का राज है

जेपी नड्डा के बयान पर तेजप्रताप ने किया पलटवार, कहा-बिहार में जंगलराज नहीं रोजगार का राज है

PATNA: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के पारु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार में 'जंगलराज' आ गया है। 'सुशासन बाबू' की सरकार में शासन कौन कर रहा है, ये ही नहीं पता चल पा रहा? बिहार की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं, प्रशासनिक रूप से ठप हो गई हैं। जेपी नड्डा के इस बयान पर बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया है।


तेजप्रताप ने कहा कि हम लोग रोजगार दे रहे हैं। कौन कहता है कि बिहार में जंगलराज है। बिहार में जंगलराज नहीं रोजगार का राज है। सैकड़ों हजारों नौजवानों को बिहार में रोजगार दिया जा रहा है। जेपी नड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जाकर उनसे पूछिए की उनको रोजगार मिला कि नहीं। मेरे पीठ पीछे कौन क्या बोलता है मुझे फर्क नहीं पड़ता। 


वही BSSC अभ्यर्थियों पर पटना में हुए लाठीचार्ज पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस मामले पर सरकार ने संज्ञान लिया है। बिहार में कार्रवाई वाली सरकार है जो भी दोषी होगा उस पर जरूर कार्रवाई होगी। हम लोग इस फील्ड में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो भी दोषी होंगे उस पर सख्त कार्रवाई होगी।