1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Oct 2020 02:57:37 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR: चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जंगल राज पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में बाहुबली और गुंडाराज नहीं चलेगा. क्योंकि यहां पर कानून का राज है. बिहार की जनता यह समझ भी रही है.
पोस्टर से लालू गायब
जेपी नड्डा ने कहा कि आजकल यहां आरजेडी के पोस्टर में केवल तेजस्वी दिखाई दे रहे हैं. लालू प्रसाद उसमें नहीं दिख रहे. अब पोस्टर में से ही उनके बेटे ने उन्हें गायब कर दिया. इसलिए गायब किया क्योंकि बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है और जानती है कि अब लूट राज या लालटेन राज नहीं चलेगा. अब मोदी का एलईडी राज चलेगा. जेपी नड्डा ने कहा कि कभी भी किसी पार्टी और नेता को इस आधार पर मत चुनिए कि वो क्या करेगा. किसी को भी चुनना है तो इस आधार पर चुनिए कि उस पार्टी ने और उस नेता ने पहले क्या किया है. अगर उसने पहले अच्छा काम किया है तो वो आगे भी करेगा इस आधार पर आप चुनिए.
काम के आधार पर दे वोट
जेपी नड्डा ने कहा कि आज चुनाव में कोई भी आता है तो उसको काम के आधार पर वोट मांगना पड़ता है. ये पीएम मोदी ने भारतीय राजनीति की चाल बदल दी. 2014 के पहले चुनावी भाषण में कोई काम नहीं गिनाता था. पहले भारत और बिहार की राजनीति भाई-भतीजावाद, अपनापन और परायापन से समाज को बांटते हुए चुनाव के मैदान में उतरा करते थे. 2014 के बाद पीएम मोदी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल डाली.