जेपी नड्डा बने रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी में अब नहीं होगा चेयरमैन का चुनाव

जेपी नड्डा बने रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी में अब नहीं होगा चेयरमैन का चुनाव

DESK: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। अब वे जून 2024 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा संसदीय बोर्ड ने यह फैसला लिया है। बीजेपी राष्ट्रीय परिषद में यह भी प्रस्ताव आया है कि अब बीजेपी में अध्यक्ष पद के लिए कोई चुनाव नहीं होगा।


दरअसल, बीजेपी संसदीय बोर्ड ने पिछले साल जेपी नड्डा के अध्यक्ष पद के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया था। रविवार को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद ने संसदीय बोर्ड के फैसले को अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही जेपी नड्डा को पार्टी में बड़े फैसले लेने के लिए भी अधिकृत किया गया।


इसके साथ ही साथ बीजेपी राष्ट्रीय परिषद में यह भी प्रस्ताव लाया गया है कि अब भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए कोई चुनाव नहीं होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह प्रस्ताव लाया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक, अब पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। अध्यक्ष पद के लिए अब बीजेपी में कोई चुनाव नहीं होगा।


2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव संपन्न होने तक जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला लिया गया था। अब जब चुनाव नजदीक है और किसी भी वक्त चुनावी बिगुल बज सकता है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जेपी नड्डा पर भरोसा जताया है। ऐसे में यह भी स्पष्ट हो गया है कि भाजपा जेपी नड्डा की अध्यक्षता में ही आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। नड्डा के बाद बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा।