ब्रेकिंग न्यूज़

पत्नी की बेवफाई ने ली जान: 5 महीने पहले प्रेमी संग भागी बीवी को अचानक देख पति ने की आत्महत्या Bihar News: बिहार के रेलवे स्टेशन पर बॉयफ्रेंड ने सरेआम भर दी लड़की की मांग, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Chanakya Niti: अगर आप माता-पिता हैं तो ये बातें जानना ज़रूरी है, वरना पछताना पड़ेगा , चाणक्य नीति! Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल

जेपी की जयंती पर बोले अमित शाह..संपूर्ण क्रांति के नारे को सफल बनाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया

जेपी की जयंती पर बोले अमित शाह..संपूर्ण क्रांति के नारे को सफल बनाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया

SARAN:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार व उत्‍तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र सिताब दियारा में पहुंचे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली में आयोजित उनके जयंती समाराेह में वे शामिल हुए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। जेपी की जयंती पर उनके गांव सिताब दियारा में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। 


इस मौके पर लोकनायक जयप्रकाश की 14 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जेपी की प्रतिमा सिताब दियारा में स्थापित हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार के कैबिनेट के अंदर एक प्रस्ताव दिया था जो जेपी की जयंती के दिन पूरा हुआ। अमित शाह ने मंच से भारत माता के जयकारे लगाये। कहा कि आपातकाल के खिलाफ जेपी ने आंदोलन किया। जेपी ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया और संपूर्ण क्रांति के नारे को पूरा करने का काम पीएम मोदी ने किया है। 


अमित शाह ने कहा कि घर घर बिजली पहुंचाने का काम पीएम मोदी ने किया। मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत माता की जय का ऐसा नारा लगाएं कि जेपी के सिद्धांतों को छोड़ने वालों के मन में कंपकपी हो जाए। जेपी की जन्‍मभूमि पर बिहार के साथ-साथ बलिया वालों को भी गृह मंत्री अमित शाह ने याद किया। कहा जोर का नारा लगाएं। जेपी के सिद्धांतो को छोड़ने वाले कांप जाएं। जय प्रकाश ने गरीबोंं, पिछड़ों,  दलितों और जातिविहीन समाज की कल्‍पना लेकर नए नए प्रकल्‍प लिए  जेपी ने देश में इमरजेंसी लगाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला, इंदिरा जी ने सरकारी रूप से चंदा उगाहने का काम दिया। 


जिसका विरोध जेपी ने किया जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियो ने देश में इमरजेंसी डालने का काम किया,तब जयप्रकाश जी ने उसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अपना पूरा जीवन भूमिहीनों के लिए, गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए गुजारा है।उन्होंने समाजवाद की विचारधारा और जाति विहीन समाज की रचना की कल्पना लेकर अनेकों परिकल्पनाएं कीं। सत्‍ता के लिए कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं। 


पांच-पांच बार सत्‍ता के पाला बदलने वाले लोग बिहार के मुख्‍यमंत्री बनकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को फैसला करना है कि वो सत्‍ता के गठजोड़ से जेपी के सिद्धांतों के लिए काम करने वाले चाहिए या सत्‍ता के लिए पाला बदने वाले लोग। हर घर को बिजली देना, घर देना, शौचालय देना, भोजन देना और राशन देने का काम देश के प्रधानमंत्री ने किया है। ये जेपी का संपूर्ण क्रांति का मकसद था।


अमित शाह ने कहा कि आज देश में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार चल रही है, 8 साल से जयप्रकाश जी के सिद्धांत से और विनोबा जी के सिद्धांत से सर्वोदय के नारे को मोदी जी ने अंत्योदय के साथ जोड़कर गरीबों का कल्याण करने का काम किया।1942 के 'भारत छोड़ो आंदोलन' में हजारीबाग की जेल जिसको न रोक सकी। उस जयप्रकाश को इंदिरा जी की यातना न रोक पाई। 


आगे उन्होंने कहा कि  जब इमरजेंसी उठी तो जे.पी जी ने पूरे विपक्ष को एक किया और देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाने का काम जयप्रकाश नारायण जी ने किया। जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियो ने देश में इमरजेंसी डालने का काम किया, तब जयप्रकाश जी ने उसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया।