PATNA: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर हैं. पटना आने के बाद वह हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कदमकुआं में स्थिति लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आवास पर पहुंचे और जयंती पर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण किया.
जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे हमारे पूज्य जयप्रकाश नारायण जी के निवास स्थान पर उनकी जयंती के अवसर पर आने का सौभाग्य मिला है. जब मैं कॉलेज में पढ़ता था तब उस समय जेपी आंदोलन अपने संपूर्ण क्रांति के नारे के साथ देश में व्याप्त थी और उस आंदोलन का उद्गम स्थान उनका का ये निवास स्थान था.
नड्डा ने कहा कि 1973-77 तक भारत की राजनीति में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ उसकी नींव को हिलाने का काम लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी ने किया और प्रजातंत्र की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन दिया. नानाजी देशमुख जो भारतीय जनसंघ के महामंत्री थें, जिनकी राजनीति में एक पैठ थी, मध्य भारत में जिन्होंने जनसंघ को आगे लाने में बड़ा योगदान दिया था, वो जय प्रकाश जी से हमेशा प्रेरणा लेते थे.