जोशना मंडल की पुण्यतिथि पर हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन, गरीब और जरूरतमंदों का किया गया इलाज

जोशना मंडल की पुण्यतिथि पर हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन, गरीब और जरूरतमंदों का किया गया इलाज

DHANBAD: धनबाद के कोला कुशमा स्थित जेपी हॉस्पिटल में स्व.जोशना मंडल की पुण्यतिथि पर रक्तदान व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया। गरीब व जरूरतमंदों का इलाज करना इस हेल्थ कैंप का मुख्य उद्धेश्य था। 


इस मौके पर सांसद पीएन सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, भाजपा नेत्री रागनी सिंह, हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल एवं प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल समेत अस्पताल के डॉक्टरों ने स्वर्गीय जोशना मंडल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इसके बाद चेयरमैन प्रदीप मंडल एवं प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता समेत हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने रक्त दान किया।


हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल ने बताया कि स्वर्गीय जोशना मंडल की पुण्यतिथि पर बुधवार को रक्तदान व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे स्वास्थ्य जांच, रक्तदान, आंखों का जांच व परामर्श उपरांत आवश्यक ऑपरेशन और नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। साथ ही जरूरतमंद महिलाओं एवं वृद्धजनों के बीच 2500 वस्त्रों का वितरण किया गया और भोजन कराया गया।


प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्धेश्य निर्धन व जरूरतमंदों तक इलाज पहुंचना है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए हमारे अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों के शरीर में छुपी हुई आरंभिक या जटिल बीमारियों की जांच की गयी और इलाज किया गया।