जोगबनी में 21 करोड़ की लागत से बना SSB भवन, अमित शाह ने किया उद्घाटन

जोगबनी में 21 करोड़ की लागत से बना SSB भवन, अमित शाह ने किया उद्घाटन

ARARIA: भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी स्थित आईसीपी परिसर में बने एसएसबी के भवन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने किया है। इसके निर्माण में 21 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी। हर आने जाने वालों की सघन जांच की गयी। एसएसबी भवन के उद्घाटन के बाद अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।  


केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एसएसबी की 56 वीं बटालियन के आवासीय परिसर में भवनों का उद्घाटन किया।  इन भवनों में 192 जवानों के रहने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इनमें 10 महिला जवान और चार पदाधिकारी और 10 सफाई कर्मी के रहने की व्यवस्था है। इस भवन के निर्माण में 21 करोड़ रुपए खर्च हुई है।  इस भवन का शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। 


जोगबनी के नगर पंचायत स्थित भेड़यारी में यह भवन स्थित है। इस भवन की दूरी कार्यक्रम स्थल से सवा किलोमीटर थी। इस भवन का उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री कार्यक्रम स्थल पर गये जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती भारी संख्या में की गयी है। ढाई सौ जगह को चिन्हित किया गया जहां पुलिस और एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है।