1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Mar 2020 11:10:07 AM IST
- फ़ोटो
DESK: ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं. घटना राजस्थान के जोधपुर के शेरगढ़ की है.
भगवान के दर्शन करने जा रहे थे सभी
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि यह परिवार नवविवाहित जोड़े को बालोतरा से रामदेवरा दर्शन के लिए ले जा रहा था. दोनों की शादी 27 फरवरी को ही हुई थी. परिवार के लोग दोनों के साथ मंदिर में भगवान का दर्शन करने जा रहे थे इस दौरान ही यह हादसा हुआ.
3 घायलों को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
हादसे में घायल 3 लोगों को जोधपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में 4 पुरुष, 6 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है. सभी 11 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. किसी तरह से बोलेरो से पुलिस ने शव निकाला.