DESK: बहुओं और सास में हर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. जिसके बाद तीनों बहुओं ने अपनी सास की हत्या की साजिश रची. तीनों ने सास की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को फांसी के फंसे से लटका दिया. यह घटना जोधपुर के मतोड़ा का है.
तीनों बहुओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब पुलिस इस केस की जांच में जुटी और बहुओं से पूछताछ करने लगी तो तीनों गोलमटोल जवाब देने लगी. पुलिस को शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ करने लगी. जिसके बाद खुलासा हुआ कि तीनों बहुओं ने मिलकर हत्या कर दी और शव को फांसी के फंसे से लटका दिया. पुलिस ने तीनों बहुओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
तीनों आरोपी है बहनें
तीनों आरोपियों में दो सगी बहनें तो एक चचेरी बहन है. तीनों की एक ही घर में शादी हुई थी, लेकिन तीनों सास के कारण परेशान रहती थी. हर बात को लेकर सास के बहुओं से विवाद करती थी. जिसके बाद तीनों ने हत्या की साजिश रची. जब घर के पुरुष काम से बाहर गए थे तो उस दौरान बहुओं ने घटना को अंजाम दिया. तीनों को उम्मीद थी कि सास के मरने के बाद वह आराम से घर में रहेगी, लेकिन तीनों के अरमानों पर पानी फिर गया.