PATNA : बिहार में जहरीली शराब के कारण छपरा में अबतक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना को लेकर बिहार में विपक्ष में बैठी पार्टी भाजपा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। भाजपा द्वारा छपरा कांड में मृतक के परिजनों को मुयाबजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही इस मामले में खुद सीएम के बयान ' जो पिएगा जो मरेगा ' को लेकर भी तरह- तरह बातें कही जा रही है। इसी कड़ी में अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश पर तीखा तंज कसा है।
भाजपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि 'जो पिएगा वो मरेगा' तो उनसे पूछना हैं कि क्या जो जो पलटी मारेगा वो राज करेगा। इसके आलावा उन्होंने एक ट्वीट को शेयर भी किया है जिसमें कहा गया है कि, पहले मौत पर हँसो, फिर कहो शोक नहीं मनाऊंगा और परिवारों के नुकसान की भरपाई नहीं करूँगा।
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री को यह सोचना चाहिए कि, वो कौन थे जो नकली शराब लेकर आए ? क्या इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की नहीं ? मुआवजा क्यों नहीं देंगे। कम से कम इतना तो समझना चाहिए की छपरा के लोग गरीब लोग हैं, इसलिए कम से कम थोड़ी संवेदना तो दिखाएं। इन गरीबों को थोड़ी मदद मिल जाएगी तो उनका क्या चला जाएगा। सुमो ने कहा कि,आप शराब बनाने वाले को एक करोड़ रुपया दे रहे हैं और मरने वालों को मुआवजा नहीं दे रहे हैं।
बता दें कि, भाजपा नेता आज छपरा जा रहे हैं,वहां पीड़ित परिवार के लोगों से मिलेंगे। यहां वो पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत करेंगे और उनको आश्वासन देंगे की उनको मुआवजा मिले। बता दें कि छपरा में बस जहरीली शराब से मौत की संख्या 75 पहुंच गई है। इसके अलावा सीवान, बेगूसराय में भी मौत की खबरें सामने आई है। विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है। हालांकि, सीपीएम महागठबंधन के नेता जीतन राम मांझी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश को मुआवजा देने का आग्रह किया है।