JNU फीस विवाद : यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्रों के बीच टकराव जारी, आज संसद मार्च

JNU फीस विवाद : यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्रों के बीच टकराव जारी, आज संसद मार्च

DELHI : JNU फीस विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जेएनयू प्रशासन और छात्रों के बीच टकराव और बढ़ता दिख रहा है। हॉस्टल फीस में इजाफे के विरोध में छात्र संगठन आज जेएनयू से लेकर संसद तक मार्च करने वाले हैं। सुबह 10 बजे जेएनयू छात्र संघ के आह्वान पर यह मार्च कैंपस से निकलेगा।


जेएनयू छात्रों के मार्च को लेकर आज दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। छात्रसंघ लगातार बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग कर रहा है। छात्र संघ का आरोप है कि सरकार की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में अब पब्लिक फंडेड एजुकेशन के लिए दरवाजे बंद किए जा रहे हैं जो एक बड़ी साजिश है। छात्र संघ का दावा है कि कॉरपोरेट शिक्षा के लिए एक बड़ा खेल खेला जा रहा है। 

जेएनयू छात्रसंघ अब केवल अपने कैंपस में बढ़ी हुई फीस को मुद्दा बनाकर ही आंदोलन नहीं करना चाहता। जेएनयू छात्र संघ की तरफ से सीबीएसई, आईआईटी, नवोदय विद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों में बढ़ी हुई फीस को कम किए जाने की मांग की जा रही है। छात्र संघ अब भारत के अन्य विश्वविद्यालयों में भी फीस कम किए जाने को लेकर आंदोलन के मूड में है।