MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 02 Dec 2022 05:33:00 PM IST
BEGUSARAI : जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में इन दिनों एक मामले को लेकर काफी गहमागहमी है। दरअसल, यहां कैंपस के भीतर जगह-जगह दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे गए हैं। जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर असामाजिक तत्वों द्वारान आपत्तिजनक नारे लिखें गए हैं। कैंपस में लिखा गया है कि ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो, ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा,बढ़िया होगा तुमलोग शाखा लौट जाओ। जिसके बाद अब इस मामले को लेकर भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ने कहा है कि, जेएनयू शिक्षा के मंदिर के रूप में जाना जाता था, यहां से एक से एक काबिल लोग निकल कर आये हैं। लेकिन, अब यह टुकड़े- टुकड़े गैंग वालों के अधीन हो गया है। यहां ये लोग अपनी राजनीति चलते हैं। ये वहीं लोग हैं, जो भारत को तोड़ने की कोशिश करते हैं। इस यूनिवर्सिटी में कभी अफजल गुरु के नाम पर लगते हैं तो कभी अन्य किसी आतंकी के नाम पर।
गिरिराज ने कहा कि, मेरे हिसाब से आज देश में टुकड़े- टुकड़े गैंग और गजवा ए हिंद ये दोनों का एक गठबंधन चल रहा है। इनका एक मात्र उद्देश्य यही है कि भारत के अंदर बहुसंख्यकों में विभेद कैसे पैदा हो। इसी के लिए ये लोग विभेद पैदा करने की यह हरकत करते हैं। लेकिन, भारत में मोदी की सरकार है जो राष्ट्र वैभव की बात सोचता है सर्वे हिताय सर्व सुखाय की बात सोचता है। इसलिए उनलोगों का मंसूबा कभी भी कामयाब नहीं होने वाला है।
गौरतलब हो कि, जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी में जिन नारों को लेकर आपत्ति जताई जा रही है, उनमें 'ब्राह्मणों कैंपस खाली करो', 'यहां खून-खराबा होगा', 'ब्राह्मण भारत छोड़ो' जैसे नारे शामिल हैं। अब इस मामले में कैंपस के अंदर भी काफी बवाल मचा हुआ है।अब इसे लेकर JNU की वाइस चांसलर शांतिश्री धुलिपुड़ी ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि, हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है। ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जेएनयू प्रशासन ने जांच बुलाई है।