DESK: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में पहुंची थी. दीपिका विवाद के डर से कुछ नहीं बोली. लेकिन उनका जेएनयू कैंपस जाना ही विवाद का कारण हो गया. ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी. कुछ देर के बाद # BoycottChhapaak 13 हजार से अधिक ट्वीट हो चुका है वही, #boycottbollywood 9 हजार से अधिक ट्वीट हो चुका है.
इसको भी पढ़ें छात्रों के समर्थन में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहुंची JNU, लगे जय भीम के नारे
नारा लगाते रहे कन्हैया, चुप रही दीपिका
कैंपस में जाने के बाद दीपिका चुप रही और हमले में घायल स्टूडेंट लिडर अध्यक्ष आइशी घोष से मुलाकात की और दस मिनट के बाद वहां से चल दी. इस दौरान कन्हैया कुमार जमकर नारेबाजी और जय भीम के नारा लगाते रहे, लेकिन दीपिका एक शब्द वहां पर नहीं बोली और निकल ली. लेकिन चुप रहने के बाद भी विरोध होने लगा.
फिल्म का कर रही प्रमोशन
दीपिका इन दिनों अपनी फिल्म छपाक का प्रमोशन देशभर में कर रही हैं. लेकिन लाभ लेने के डर से दीपिका ने यहां कुछ बोलकर नुकसान उठाने की जोखिम नहीं ली थी. दीपिका की फिल्म छपाक 10 जनवरी को पूरे देश में रिलीज हो रही है. दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कलाकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
रविवार को हुआ था हमला
बता दें कि जेएनयू में रविवार को फीस बढ़ोतरी में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हो गई. इसमें छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष घायल हो गईं. घोष ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया था और कहा था कि नकाबपोश गुंडों ने मुझे बुरी तरह पीटा है. कई नकाबपोश कैंपस में कई छात्रों पर भी हमला कर दिया था. मारपीट में घायल 18 छात्र एम्स में भर्ती कराया गया था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. हमले के बाद प्रख्यात अर्थशास्त्री और जेएनयू के प्रोफेसर सीपी चंद्रशेखर ने यूनिवर्सिटी में बने हालात के चलते आर्थिक आंकड़ों की समीक्षा करने वाले सरकारी पैनल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सुरक्षा को लेकर जेएनयू में 700 पुलिसकर्मी तैनात किए गए.