1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Dec 2025 09:02:53 AM IST
- फ़ोटो GOOGLE
CAT Toppers: देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों, जिनमें 21 IIMs शामिल हैं, में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। हर साल दो लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेते हैं। हालांकि IIM संस्थान आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की सूची प्रकाशित नहीं करते, लेकिन कई हाई स्कोर करने वाले उम्मीदवारों ने अपने शैक्षणिक और प्रोफेशनल अनुभव साझा किए हैं। अधिकांश उम्मीदवार मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हैं, जबकि कुछ वैकल्पिक करियर रास्तों को चुनते हैं या कॉरपोरेट रोल, उद्यमिता और मेंटरिंग में जाते हैं।
कैट 2024 टॉपर्स: अपूर्वा और धात्री
कैट 2024 में अपूर्वा राजाध्यक्ष ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया और इस साल की एकमात्र महिला टॉपर रहीं। उन्होंने IIT बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक किया और वर्तमान में IIM अहमदाबाद के 2025–27 बैच में MBA कर रही हैं। उनके पास स्टूडेंट लीडरशिप रोल और यूनिलीवर में सप्लाई चेन से जुड़ी समर इंटर्नशिप का अनुभव है।
धात्री मेहता ने CAT 2024 में 99.99 परसेंटाइल हासिल किया। वे भी IIT बॉम्बे की स्नातक हैं और वर्तमान में IIM अहमदाबाद से MBA कर रही हैं। उनके पेशेवर अनुभव में ITC लिमिटेड में समर इंटर्नशिप शामिल है, जहां उन्होंने इंडियन टोबैको डिविजन में प्रोसेस और डेटा एनालिसिस प्रोजेक्ट्स पर काम किया।
कैट 2023 टॉपर: कुमार साई विष्णु
कुमार साई विष्णु ने कैट 2023 में 100 परसेंटाइल स्कोर किया। उन्होंने GITAM, विशाखापत्तनम से सांख्यिकी में बीएससी किया और वर्तमान में IIM कलकत्ता से MBA कर रहे हैं। अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने FinIQ कंसल्टिंग के साथ मैनेजमेंट इंटर्नशिप भी पूरी की है।
कैट 2022 हाई स्कोरर्स: पारुल अरोड़ा और आदित्य संजनवाला
पारुल अरोड़ा ने 99.93 परसेंटाइल स्कोर किया। उन्होंने NIT जालंधर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया और IIM अहमदाबाद से MBA कर चुकी हैं। MBA के दौरान उन्हें महिंद्रा लीडरशिप प्रोग्राम के तहत इंटर्नशिप मिली, और वर्तमान में वे एक्सेंचर स्ट्रेटेजी एंड कंसल्टिंग में स्ट्रैटेजी एनालिस्ट हैं।
आदित्य संजनवाला ने 99.9 परसेंटाइल स्कोर किया। उन्होंने SVNIT, सूरत से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक किया और IIM कलकत्ता से MBA किया। वर्तमान में वे जोमेटो में जनरलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और ब्लिंकिट व हायपरप्योर ऑपरेशंस में सप्लाई चेन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
कैट 2021 हाई स्कोरर्स: सोहम काटकर और चिराग गुप्ता
सोहम काटकर ने केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुंबई से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और IIM कलकत्ता से MBA पूरा किया। वर्तमान में वे फिन आईक्यू कंसल्टिंग में एसोसिएट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कंसल्टेंट हैं।
चिराग गुप्ता ने IISER पुणे से स्नातक किया और IIM बैंगलोर से MBA किया। वे वर्तमान में अमेरिकन एक्सप्रेस में एनालिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और उनका कार्यक्षेत्र क्रेडिट मॉडल्स और डेटा एनालिटिक्स से जुड़ा है।
कई बार कैट हाई स्कोरर: मारुति कोंडूरी
मारुति कोंडूरी ने 2018, 2019 और 2020 में लगातार 99.97 से 100 परसेंटाइल तक स्कोर किया। वे IIT बॉम्बे और IIM अहमदाबाद के पूर्व छात्र हैं और वर्तमान में कैट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग प्लेटफॉर्म क्रैकू के सह-संस्थापक हैं। उद्यमिता से पहले उन्होंने हांगकांग में बार्कलेयज में वरिष्ठ पद पर कार्य किया।
कैट 2020 और 2019 हाई स्कोरर्स: जितेश मित्तल और सोमांश चोरडिया
जितेश मित्तल ने IIT गांधीनगर से स्नातक करने के बाद IIM कलकत्ता से MBA किया। वर्तमान में वे एडिलविस ग्लोबल मार्केट्स में असिस्टेंट मैनेजर हैं।
सोमांश चोरडिया ने IIT बॉम्बे से स्नातक किया और कैट 2019 में टॉप किया। वे वर्तमान में लेडेन यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल इकोलॉजी में MSC कर रहे हैं और उनका फोकस सस्टेनेबिलिटी, मटेरियल फ्लो एनालिसिस और लाइफ साइकिल असेसमेंट पर है। ये हाई स्कोरर दर्शाते हैं कि CAT टॉपर्स न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट होते हैं, बल्कि प्रोफेशनल अनुभव, नेतृत्व क्षमता और इंटर्नशिप में भी दक्ष होते हैं। उनका करियर अक्सर मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट रोल, उद्यमिता और कंसल्टिंग में विकसित होता है।
कैट 2019 हाई स्कोरर: सोमांश चोरडिया
सोमांश चोरडिया ने आईआईटी बॉम्बे से स्नातक करने के बाद कैट 2019 पास किया। IIM में चयन होने के बावजूद उन्होंने उस समय किसी मैनेजमेंट संस्थान में प्रवेश नहीं लिया। वर्तमान में वे लेडेन यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल इकोलॉजी में एमएससी कर रहे हैं। उनका शैक्षणिक फोकस सस्टेनेबिलिटी, मटेरियल फ्लो एनालिसिस और लाइफ साइकिल असेसमेंट पर है।