Patna Traffic: यदि आपको भी जाना है गाँधी मैदान तो ध्यान दें ...; इन रास्तों पर नहीं मिलेंगी ऑटो-बसें; सरकार ने जारी किया आदेश

Patna Traffic: पटना में गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में चार दिनों के लिए विशेष बदलाव किए गए हैं। यातायात पुलिस ने यह कदम भारी भीड़ और जाम की संभावना को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Dec 2025 08:30:56 AM IST

Patna Traffic

पटना ट्रैफिक - फ़ोटो GOOGLE

Patna Traffic: पटना में गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में चार दिनों के लिए विशेष बदलाव किए गए हैं। यातायात पुलिस ने यह कदम भारी भीड़ और जाम की संभावना को ध्यान में रखते हुए उठाया है। ट्रैफिक प्लान 20 और 21 दिसंबर तथा 27 और 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा।


इस दौरान गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में आने-जाने वाली गाड़ियों के परिचालन में कई जरूरी बदलाव किए गए हैं। अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर आने वाली तीन-पहिया गाड़ियों को डबल डेकर के पास ही वापस मोड़ दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में करगिल चौक पर ऑटो या ई-रिक्शा को रुकने की अनुमति नहीं होगी।


वैकल्पिक रूट की व्यवस्था भी की गई है। कारगिल चौक की ओर से आने वाली सभी बसें एग्जीबिशन रोड से होकर चलेंगी, जिससे मुख्य चौराहे पर भीड़ और जाम की स्थिति को कम किया जा सकेगा। वहीं, कारगिल चौक से जंक्शन की ओर जाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा रामगुलाम चौक से एग्जीबिशन रोड या एसपी वर्मा रोड होते हुए बुद्ध मार्ग के रास्ते जंक्शन पहुंचेंगे। इसके अलावा, जेपी गोलंबर से छज्जूबाग की तरफ ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।


गंगा पथ की ओर से आने वाली गाड़ियों को चिल्ड्रेन पार्क से करगिल चौक की ओर वन-वे में चलाया जाएगा, जबकि कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क की ओर गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी। यह व्यवस्था मेला क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात के सुचारू संचालन के लिए की गई है।


गांधी मैदान में पार्किंग की सुविधा भी विशेष रूप से तय की गई है। मेले में आने वाले लोग गेट नंबर-12 से प्रवेश कर गेट नंबर-10 के सामने निर्धारित खाली जगह में अपनी गाड़ियां पार्क कर सकते हैं। वापसी में गाड़ियां गेट नंबर-10 से बाहर निकलेंगी। गांधी मैदान के चारों तरफ अन्य पार्किंग पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके अलावा, दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक गांधी मैदान और आस-पास की सड़कों पर ठेला और फुटपाथ दुकानदारों की एंट्री भी प्रतिबंधित रहेगी।


यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट और पार्किंग नियमों का पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने और समय पर घर से निकलने की सलाह दी है, ताकि मेला के दौरान यातायात व्यवस्थित और सुरक्षित बना रहे।