RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. हेमंत सोरेन के आवास पर विधायकों की बैठक हुई. इसमें हेमंत को विधायक दल का नेता चुना गया. सभी विधायक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच हुए थे.
विधायकों में उत्साह
जेएमएम के कई विधायक पहली बार चुनकर इस बार आए हैं. वैसे विधायकों के चेहरे पर जीत की खुशी झलक रही थी. सभी विधायक हेमंत को अपना नेता चुनने के लिए हेमंत को आवस पर पहुंचे हुए थे. विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद हेमंत राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए मिलेंगे. जेएमएम ने 30 सीटों पर चुनाव जीती हैं. वही, सहयोगी कांग्रेस 16 और राजद को एक सीट पर जीत मिली हैं.
सोनिया से मिलने दिल्ली जाएंगे हेमंत
बताया जा रहा है मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हेमंत दिल्ली भी जाएंगे. वहां पर सोनिया गांधी से मुलाकात कर मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा करेंगे. सरकार बनाने से पहले कांग्रेस नेता कभी डिप्टी सीएम का पद तो कभी विधानसभा अध्यक्ष की पद की मांग कर रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस और राजद ने चुनाव से पहले ही हेमंत को सीएम कैंडिडेट चुन लिया था.