HAZARIBAGH: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी की तरफ से हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को लेकर तोरण द्वार भी बनाए गये थे। तोरण द्वार पर लगे बैनर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 'अमर रहें' लिखा गया था। जो अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहा था।
जिसे पढ़कर कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग भी हैरान रह गये। बीजेपी के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने ट्वीट कर तोरण द्वार पर लगे पोस्टर को हटा लिये जाने की बात कही। जिसके बाद आनन-फानन में तोरण द्वार पर लगे पोस्टर को उतारा गया।
वही परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि कार्यक्रम संचालक की अज्ञानतावश ऐसा हुआ है। पोस्टर छपाई में गड़बड़ी हुई है। सोशल मीडिया जैसे ही तोरण द्वार का फोटो वायरल हुआ इसे देखकर लोग भी हैरान रह गये। झारखंड की राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा जोरशोर से होने लगी।