झारखंड: जमीन विवाद में तीन राउंड फायरिंग, एक खोखा बरामद, गांव के लोगों में दहशत

झारखंड: जमीन विवाद में तीन राउंड फायरिंग, एक खोखा बरामद, गांव के लोगों में दहशत

GIRIDIH: झारखंड के गिरिडीह जिले से फायरिंग की घटना सामने आई है. जहां जमीनी विवाद में तीन राउंड गोली चलाई गई है. इस दौरना जमीन के बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और वहां मौजूद एक व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई है. 


यह घटना जिले के पचम्बा थाना इलाके के खावा का है. जहां रविवार की रात लगभग ढाई बजे यह घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार खावा निवासी सोमर मंडल और घनश्याम मंडल के बीच जमीन विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. जिस जमींन को लेकर विवाद चल रहा हाउ उसका बाउंड्री देने का काम सोमर मंडल कर रहा था. जिसपर विपक्षी ने विरोध किया तो रविवार की शाम को काम रोक दिया गया. वही  रविवार की रात को फायरिंग हो गई.


इस मामले में सोमर मंडल का कहना है कि बीती रात घनश्याम मंडल, खूबलाल मंडल, हुलास मंडल, विकास मंडल समेत 8-10 लोग आए. पहले दरवाजा खटखटाया फिर फायरिंग की. वही उसके भाई खेमन मंडल की पिटाई भी की. उसने कहा कि हमलावर मेरे पिता की हत्या करना चाहते थे. वही घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच जांच कर रही है. मौके से खोखा बरामद किया गया है.