DESK: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये गुड न्यूज़ शेयर की है। आपको बता दें कि पिछले 14 अप्रैल को ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के महज दो महीने बाद ही आलिया ने अपने फैंस को ये गुड न्यूज़ दे दी है। एक तरफ जहां दोनों कपल को सेलिब्रिटीज की बधाई मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ आलिया और रणबीर को जमकर ट्रोल भी किया जाने लगा है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने की प्रेग्नेंसी की खबर इन्स्टाग्राम पोस्ट से दिया . कपल ने शेयर किया 'हमारा बच्चा..जल्द आ रहा है' इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए, आलिया भट्ट ने एक फ्रेम में रणबीर कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करके खुलासा किया कि वह गर्भवती है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने पहले बच्चे को आने को लेकर काफी खुश नज़र आ रहे हैं।
अलिया भट्ट द्वारा पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से बधाइयों का तांता लग गया है। कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें शुभकामना दी है, जिसमें अलिया की मां सोनिया, रणबीर की बहन रिद्धिमा, मौनी रॉय, रकुल प्रीत, करन जोहर शामिल हैं।