PATNA : नीतीश सरकार से अलग होने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा आज महागठबंधन से अलग होने का ऐलान करेगी। इसको लेकर पार्टी के तमाम कद्दावर नेता शाम में राजभवन जाकर राजपाल से मुलाकात करेंगे और महागठबंधन से अलग होने की चिट्ठी सौंपेंगे।
दरअसल, बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ पिछले कई वर्षों से उनके सहयोगी के तौर पर काम करते आ रही पार्टी हम ने अब अपना हाथ पीछे खींच लिया है और खुद को महागठबंधन से अलग करने का फैसला कर लिया है। इसके बाद आज पार्टी के तरफ से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई गई। इस बैठक में शामिल होने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने बड़ी बात कही है।
हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा है कि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है जिसको लेकर पार्टी के सभी नेता आ रहे हैं। इस बैठक में हम यात्राएं करेंगे कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्या रणनीति बनाई गई पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी या फिर नहीं करेगी तमाम चीजों पर आज फैसला कर लिया जाएगा।
वहीं जब उनके अमित शाह से मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इसका कोई कार्यक्रम तय नहीं है कि हम लोग अमित शाह जी से मुलाकात करेंगे या नहीं करेंगे। कार्यक्रम तय होने के बाद सभी चीजों की जानकारी दी जाएगी फिलहाल हम लोग राज्यपाल से मिलेंगे और महा गठबंधन से अलग होने का लेटर उनको देंगे।