PATNA : कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली गए जीतन राम मांझी पटना वापस आ चुके हैं. महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन को लेकर जीतन राम मांझी ने जो डेडलाइन तय की थी वह भी खत्म हो चुकी है. अब ऐसे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महागठबंधन में भविष्य को लेकर मांझी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
एम स्टैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर जीतन राम मांझी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक में इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि अब आगे किस विकल्प की तरफ बढ़ा जाए.
जीतन राम मांझी के साथ इस बैठक में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ अनिल कुमार, दानिश रिजवान, विजय यादव पार्टी के एमएलसी संतोष सुमन समेत अन्य नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे के फैसले के बारे में जानकारी दी जाएगी. बता दें कि महागठबंधन में मांझी को आरजेडी भाव नहीं दे रहा है. जिसके बाद यह चर्चा जोरों पर हैं कि मांझी बैठक में जेडीयू पार्टी में हम पार्टी के विलय को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जेडीयू भी इसको लेकर तैयार हैं. अब फैसला मांझी को करना है.