मुकेश सहनी के साथ 12 अक्टूबर से चुनाव प्रचार पर निकलेंगे मांझी, नाथनगर और सिमरी बख्तियारपुर से आगे नहीं बढ़ेंगे

PATNA : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आगामी 12 अक्टूबर से विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए निकलेंगे। मांझी के साथ वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी साझा कैंपेन करेंगे। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने उप चुनाव में महागठबंधन से अलग जाकर अपने उम्मीदवार दिए हैं। 

मुकेश सहनी के साथ मांझी 12 और 13 अक्टूबर को नाथनगर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। उसके बाद यह दोनों नेता सिमरी बख्तियारपुर में कैंप करेंगे। आपको बता दें कि नाथनगर सीट पर आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी का उम्मीदवार खड़ा किया है जबकि सिमरी बख्तियारपुर सीट पर आरजेडी उम्मीदवार के विरोध में मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी का कैंडिडेट दिया है। 

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आपसी सहमति नहीं बनने के बाद मांझी और सहनी ने एक-एक सीट पर अपना उम्मीदवार देने का ऐलान किया था। मांझी या पहले ही कह चुके हैं कि बिहार में आरजेडी के रवैए के कारण महागठबंधन बिखर गया है।