Bihar Crime News: कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर शख्स की बेरहमी से हत्या, गंगा किनारे शव मिलने से सनसनी Indian air strike defence: पहले ड्रोन हमले नाकाम किए, फिर पाकिस्तान को दी करारी जबाब! सेना ने दी जानकारी Bihar Crime News: फायरिंग के बाद बाल-बाल बचे राजद नेता, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Bihar crime: ऑर्केस्ट्रा डांसर पर हमला, आत्मरक्षा में चाकू से तीन युवकों पर किया वार Siddhivinayak temple : सिद्धिविनायक मंदिर में नारियल-प्रसाद बैन! आतंकी खतरे के बीच बड़ा फैसला India Pakistan War: भारत की सैन्य ताकत के आगे कब तक टिक पाएगा पाकिस्तान? पाक के रिटायर्ड अधिकारी ने खुद खोली पोल Bihar News: CM आवास के बाहर एक्सीडेंट से मची अफरा-तफरी, चालक फरार Exam Adjourned: 14 जिलों में स्थगित की गई यह परीक्षा, भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला AI voice payment: बोलो और पेमेंट करो – AI रखेगा अब फ्रॉड पर नज़र Platform shed collapse Jehanabad जहानाबाद में रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों पर गिरा लिंडो शेड, 4 घायल, एक की हालत गंभीर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 10 Oct 2024 02:50:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने यह ऐलान किया है कि झारखंड में उनकी पार्टी 10 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वही तेजप्रताप यादव के चूहे वाले बयान पर कहा कि तेजप्रताप यादव के घर से आने वाले चूहों को खा गये हमलोग..हम चूहा खाने वाले लोग है..यदि और चूहा है तो भेज दें..
झारखंड विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की भूमिका के सवाल पर मांझी ने कहा कि अभी हाल में ही चतरा में बैठक किए हैं और वहां पर हमने घोषणा किया कि 10 सीट पर हम चुनाव लड़ेंगे। लेकिन हम एनडीए में है और चर्चा चल रही है जो सीट हमें मिलेगी उसी सीट पर हम लड़ेंगे। लेकिन चुनाव हम जरूर लड़ेंगे।
दरअसल तेज प्रताप ने मीडिया में कहा था कि जीतन राम मांझी जी के आवास से जो चूहा आता है वह हमारे फसलों को बर्बाद कर देता है, यह बात जब जीतन मांझी को बतायी गयी तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा उनके यहां का चूहा हमारे यहां आते रहता था। उसको हम लोग मिलकर खा गये। हम लोग चूहा खाने वाले लोग हैं। अगर और चूहा है बचा है तो भेज देने के लिए बोलिये।
देश के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर दुख जताते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। इससे हमलोग काफी दुखी है पूरा हिन्दुस्तान उनके निधन से मर्माहत है। हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान रहा है, ऐसे उद्यमी के जाने से हम लोगों को बड़ा धक्का लगा है। यह अपूर्णीय क्षति है जिसे कोई पूरा नहीं कर सकता।
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा जहां भी रहे शांत रहे, हम अन्य लोगों से भी प्रार्थना करते हैं कि जिस स्टैमिना के साथ रतनलाल टाटा ने देश के लोगों की सेवा की। इसके लिए शुक्रिया। लेकिन साथ-साथ देशभक्ति और समाज सेवा वो कभी नहीं भूले। यह लोगों को रतनलाल टाटा जी से सीखने की जरूरत है।
तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें सीएम नीतीश कुमार के मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने की बात कही गयी थी। इस पर जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव यदि डॉक्टर हैं तो कुछ नहीं कह सकता। लेकिन चिकित्सा के दृष्टिकोण से वह यदि बताते हैं तो इस पर कुछ भी नहीं कहना। लेकिन जहां तक नीतीश कुमार का सवाल है कौन ऐसा कार्यक्रम नजर आ रहा है जिसमें वह अस्वस्थ नजर आते हैं।मंत्रिमंडल दल की बैठक कर ही रहे हैं। हर काम वो कर रहे हैं। बहुत लोगों की पुण्यतिथि होती है उसमें भी वो जा ही रहे हैं। तेजस्वी को कैसे लग रहा है कि नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं। हमको तो लग रहा है कि तेजस्वी यादव ही अस्वस्थ हो गए हैं।
तेज प्रताप के चूहा वाले बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी..उनके यहां से आने वाले चूहों को खा गये हमलोग..हम चूहा खाने वाले लोग है..यदि और चूहा है तो भेज दें@jitanrmanjhi @TejYadav14 #Bihar #BiharNews #tejpratapyadav #JitanRamManjhi pic.twitter.com/kYWr3iDjBX
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) October 10, 2024