मांझी ने एक बार फिर की नीतीश की तारीफ, बोले.. आइये महागठबंधन में तेजस्वी को मना लेंगे

मांझी ने एक बार फिर की नीतीश की तारीफ, बोले.. आइये महागठबंधन में तेजस्वी को मना लेंगे

PATNA: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की है. यही नहीं मांझी ने एनडीए छोड़कर नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने की सलाह दी है.

मना लेंगे तेजस्वी को 

मांझी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार महागठबंधन में आते है तो हम तेजस्वी यादव और बाकी दलों के नेताओं से बात कर उनलोगों को मना लेंगे. इसको लेकर प्रयास करेंगे. नीतीश महागठबंधन में आते हैं तो वह राज्य के हित में होगा. नीतीश कुमार बिहार को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं. मांझी ने कहा कि 20 जून के बाद महागठबंधन के नेताओं से इसको लेकर वह बात करेंगे. बीजेपी की केंद्र सरकार आरक्षण खा रही है. केंद्रीय न्यायिक गठन का सेवा का गठन नहीं कर रही है. विरोध करने वालों को लेकर वह साथ चलेंगे. 



थाली पीटने से कुछ नहीं होगा

मांझी ने कहा कि आरजेडी के सिर्फ थाली और घंटी बजाने से कुछ नहीं होगा. बाहर से हमारे प्रवासी भाई आए हैं. गरीबों के सामने खाने की परेशानी है. बिहार में उद्योग पहले से नहीं हैं. ऐसे कई मामले हैं जिसको लेकर आरजेडी को महागठबंधन के सभी दलों के साथ लेकर चलना चाहिए था. लेकिन आरजेडी एकला चलो की राह पर चल रही है.