PATNA: बिहार में लॉक डाउन होने के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि हम लॉक डाउन का समर्थन करते हैं. लेकिन सरकार दिहाड़ी मजदूरों की रोटी की व्यवस्था करें.
मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश जी लॉक डाउन का हम पूरा समर्थन करतें हैं. साथ ही अनुरोध है कि लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मज़दूरों के लिए रोटी की व्यवस्था सुनिश्चित करें और जिस तरह से मानव शृंखला,जन जीवन हरियाली का प्रचार प्रसार किया गया था. वैसे ही कोरोना की जानकारी भी दी जाए.
तेजस्वी ने भी 6 हजार हर माह देने की अपील
तेजस्वी ने भी कहा कि बिहार सरकार से निवेदन है की वृद्ध, गरीब, दैनिक मजदूरों, निम्न आय वर्ग, BPL व APL परिवारों के लिए मुफ़्त राशन और कम से कम 6 हजार रुपए प्रति माह विशेष आर्थिक सहायता का तत्काल प्रबंध करें. पेंशनधारियों को हजार रुपए अग्रिम राशि, राशन, सरकारी कर्मचारियों को आंशिक अग्रिम वेतन की अविलंब व्यवस्था करें.