PATNA : लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बावजूद पूर्व सांसद पप्पू यादव के हौसले कम नहीं हुए हैं। पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।
पप्पू यादव ने कहा है कि वह बिहार में किसी दलित या अति पिछड़ा को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं। पप्पू यादव ने कहा है कि अगर जीतन राम मांझी उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो बह उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाए जाने की भरसक कोशिश करेंगे।
इसके अलावे पप्पू यादव ने बिहार में खराब कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम जारी किया है. 7 सितंबर से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी नीतीश सरकार के खिलाफ धरना और प्रदर्शन का सिलसिला शुरू करेगी. पप्पू यादव 21 नवंबर को राजभवन मार्च भी करेंगे।
पटना से राजन की रिपोर्ट