1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 May 2020 02:39:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : गोपालगंज कांड को लेकर हमलावर तेजस्वी यादव की राजनीति को कास्ट पॉलिटिक्स करार देने वाले जीतन राम मांझी का बयान आरजेडी को रास नहीं आ रहा है आरजेडी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि तेजस्वी यादव या उनकी पार्टी के ऊपर यह बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा है कि जीतन राम मांझी का बयान विकृत मानसिकता वाला है.
आलोक मेहता ने कहा है कि जो लोग हम पर जाति विशेष की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं उनकी मानसिकता खराब है राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और इस नाते हम अपने दायित्व को समझते हैं आलोक मेहता ने कहा है कि जिताना मांझी से हर मुद्दे पर बात होती रहती है और आगे भी उनसे बात होगी.
आलोक मेहता ने कहा है कि जो लोग हम पर जाति विशेष की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं उनकी मानसिकता खराब है. राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और इस नाते हम अपने दायित्व को समझते हैं. आलोक मेहता ने कहा है कि जीतन राम मांझी से हर मुद्दे पर बात होती रहती है और आगे भी उनसे बात होगी.