सरकार जो कर रही मांझी उन्हीं मुद्दों पर आज धरना देंगे, कानून व्यवस्था पर घेरेंगे

सरकार जो कर रही मांझी उन्हीं मुद्दों पर आज धरना देंगे, कानून व्यवस्था पर घेरेंगे

PATNA : बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ने के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी आज अपनी सक्रियता दिखाएंगे. मांझी और उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से आज एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कुल 8 एजेंडों पर आज का धरना बुलाया है. लेकिन इनमें ज्यादातर मुद्दे वही है जिन पर सरकार पहले से काम कर रही है. हालांकि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मांझी आज नीतीश सरकार को घेरेंगे. 

जीतन राम मांझी सुबह 11:00 बजे से अपने पटना स्थित सरकारी आवास में धरने पर बैठेंगे. इसके अलावा उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे. मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं को धरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है.


हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से कुल 8 सूत्री मांग रखी गई है. जिनमें प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेहतर सुविधा मुहैया कराना, अच्छा भोजन मुहैया कराना, डिग्निटी किट दिया जाना, एक हाजर की आर्थिक मदद दिया जाना समेत अन्य मांग शामिल है. इन सभी मुद्दों पर सरकार पहले ही फैसला लेकर काम कर रही है. बावजूद इसके मांझी कुछ नए मुद्दों के साथ सरकार को घेरने की रणनीति नहीं बना पाए हैं. हालांकि बिहार में गिरती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने सरकार से जवाब जरूर मांगा है. अब देखना होगा कि पुराने मुद्दों के साथ धरने पर बैठे मांझी नीतीश सरकार को लेकर क्या कहते हैं.