1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 15 Feb 2020 12:44:56 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बलिया में अंबेडकर की मूर्ति पर बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारतवंशी जागृति यात्रा के दौरान माल्यार्पण कियाथा. उस प्रतिमा को आज सीपीआई के नेताओं ने गंगाजल से धोकर शुद्धिकरण किया.
नफरत फैलाते हैं गिरिराज
सीपीआई नेताओं ने कहा कि कल जो गिरिराज सिंह जो बोल रहे थे वह संप्रदायिकता भड़काने वाला बात बोल रहे थे. हम लोग भाईचारा के लिए शुद्धिकरण कर रहे हैं नफरत फैला के जो बाबासाहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसीलिए हम लोग आज शुद्धिकरण किए हैं.
कम्युनिस्ट पार्टी का मानना है कि दुनिया के मजदूरों एक हो मजदूर में सभी जात धर्म एक साथ रहते हैं. हम इंसान की बात करते हैं मानव की बात करते हैं. कोई जात धर्म की बात नहीं करते हैं. हम लोग बाबासाहेब को आदर्श मानने वाले लोग हैं. हम बाबा साहेब संविधान के मानने वाले लोग हैं. यह लोग जो है गोडसे को मानने वाले हैं. जो अंग्रेज का चापलूसी किए थे अंग्रेज का मुखबिरी किया था कांग्रेस से माफीनामा लिखकर दिया था वह आज देशभक्त कहते है.