DESK: मध्य प्रदेश के सीधी में पिछले दिनों नशे में धुत बीजेपी के नेता प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब किया था। सोशल मीडिया पर इस कुकर्म का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसके घर पर बुलडोजर भी चलवा दिया। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद सीएम पीड़ित आदिवासी युवक के घर पहुंचे और उससे मुलाकात की।
मुलाकात के बाद सीएम शिवराज पीड़ित आदिवासी युवक दशनत को अपने साथ सीएम आवास लेकर आए और न सिर्फ उससे माफी मांगी बल्कि उसके पैर धोकर उसे माथे से लगाया। सीएम शिवराज ने दशमत को कहा कि उसे किसी भी चीज की जरूरत हो वह बेधड़क उनके पास आकर अपनी परेशानी बता सकता है। सीएम शिवराज ने दशमत को सुदामा कहकर बुलाया और उसे अपना दोस्त बताया है।
शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूं कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।“
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में नशे में धुत युवक एक आदिवासीय युवक के ऊपर पेशाब करता नजर आया था। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भा.द.वि. की धारा 294, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसके साथ ही उसके खिलाफ NSA भी लगाया गया है। मंगलवार के वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज ने सख्त निर्देश दिए थे।