झूठ और अफवाह पर टिकी है RJD की राजनीति, तेजस्वी के पास कोई मुद्दा नहीं

झूठ और अफवाह पर टिकी है RJD की राजनीति, तेजस्वी के पास कोई मुद्दा नहीं

PATNA:  मंत्री अशोक चौधरी के एडिटेड वीडियो वायरल होने के बाद जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. निखिल ने कहा कि आरजेडी की राजनीति सिर्फ झूठ और अफवाह पर टिकी है. 

तेजस्वी के पास कोई मुद्दा नहीं

निखिल ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है. तेजस्वी यूथ आइकन बनते हैं. उनको नए-नए मुद्दों को उठाना चाहिए. उसको लेकर राजनीति करनी चाहिए. लेकिन आरजेडी के चाल चरित्र में सिर्फ घोटाला ही है. 

अच्छे काम की होती है तारीफ

निखिल ने कहा कि आरक्षण संवैधानिक अधिकार है. इस मुद्दे पर जो भी साथ है उनका स्वास्त हैं. जेडीयू,बीजेपी और एलजेपी तीनों साथ हैं और हमलोग एक साथ चुनाव में जाएंगे. नीतीश कुमार के जीतन राम मांझी के तारीफ पर निखिल ने कहा कि सीएम अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिए लोग तारीफ कर रहे है. जेडीयू में आने के सवाल पर कहा कि कौन पार्टी में किसको रखना है उसका फैसला शीर्ष नेतृत्व ही करेगा. 


तेजस्वी ने वीडियो को लेकर नीतीश पर किया था पलटवार

आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने अशोक चौधरी का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  इस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी साझा किया और साथ ही साथ नीतीश कुमार पर टिप्पणी भी की तेजस्वी ने अपनी टिप्पणी में लिखा कि भगवान नीतीश कुमार को सद्बुद्धि दें. सब जानते है गाली के शब्द नीतीश जी के है लेकिन मुंह किसी और का. वो दिन भर हमें करोड़ों गालियां दें और दिलवाए लेकिन कृपया विधि व्यवस्था ठीक कर बिहार को उद्योग, बेरोजगार युवाओं को नौकरी, श्रमिकों को रोज़गार, सम्मान और राशन अवश्य दें.