BEGUSARAI : बेगूसराय में खेत की रखवाली कर रहे किसान का झोपड़ी में शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के दादूपूर के रहने वाले नाथू पासवान के रूप में की गई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि मृतक नाथू पासवान अपने खेत की रखवाले करने के लिए डेरा पर गया हुआ था. जब लोग सुबह उस डेरा के पास गए तो झोपड़ी में नाथू पासवान का शव लटका हुआ देखा. इसकी सूचना परिजनों को दी गई. मौके पर परिजनों ने पहुंचकर इसकी सूचना बछवारा थाना की पुलिस को दी. परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को लटका दिया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बछवारा थाने की पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि मृतक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.