RANCHI: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है जहां आज यानी सोमवार को नियोजन नीति और 1932 पर हंगामा जारी है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले BJP विधायकों ने मुख्य द्वार पर विधि-सम्मत नियोजन नीति की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही 1932 के खतियान पर सरकार के रुख पर सवाल पूछा.
मालूम हो कि बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार बीजेपी नियोजन नीति को लेकर सरकार पर हमलावर कर रही है. इस बीच सरकार ने नियुक्ति नियमावली में जिलेवार आरक्षण रोस्टर जारी किया है. इसे लेकर सदन में हंगामे हो सकते हैं.
वही झारखंड मेंआंदोलनकारी बनाम वनांचल आंदोलनकारी मामले में हंगामा. जिसको लेकर बिरंचि नारायण ने कहा कि वनांचल के नाम से आंदोलन करने वाले लोगों को अब तक उनका हक नहीं मिला. बिरंचि ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों की पहचान में भेदभाव कर रही है. सरकार झारखंड आंदोलनकारियों को आंदोलनकारी मानती है लेकिन वनांचल के नाम से आंदोलन करने वाले लोगों को आंदोलनकारी नहीं मानती. उन्होंने कहा कि उन्हें भी आंदोलनकारियों को मिलने वाली सुविधाएं मिलनी चाहिए. बिरंचि नारायण ने वनांचल आंदोलनकारियों के नाम भी गिनाए.