ब्रेकिंग न्यूज़

JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला?

झारखंड विधानसभा रिजल्ट: बरहेट से हेमंत तो झरिया से जीतीं पूर्णिमा, ये उम्मीदवार भी यहां से जीतें

झारखंड विधानसभा रिजल्ट: बरहेट से हेमंत तो झरिया से जीतीं पूर्णिमा, ये उम्मीदवार भी यहां से जीतें

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना में फाइनल रिजल्ट आने लगा है. जेवीएम, कांग्रेस, बीजेपी और आजसू के कई उम्मीदवारों ने चुनाव जीत गए हैं.

कांग्रेस के ये उम्मीदवार जीते

बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह चुनाव जीत गए हैं. 

कोलेविरा से  विक्सल कंगाड़ी जीते गए हैं.

झरिया से नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह जीत गई है. बीजेपी के रागिनी सिंह जो रिश्ते में जेठानी लगती उसको हरा दिया है.

पाकुड़ से आलमगीर आलम जीत गए हैं.

लोहरदगा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव जीत गए हैं.

मनिका से रामचंद्र सिंह जीत गए हैं.

जमताड़ा से इरफान अंसारी जीत गए हैं.

जगन्नाथपुर से सोनाराम सिंकू जीत गए हैं.


बीजेपी के ये उम्मीदवार जीते

बीजेपी का भी खाता खुल गए है. चंदनकयारी से बीजेपी प्रत्याशी अमर बाउरी चुनाव जीत गए हैं. 

धनबाद से राज सिन्हा चुनाव जीत गए हैं.

तोरपा से कोचे मंडल चुनाव जीत गए हैं. मंडल ने जेएमएम के सुदीप गुड़िया को हराया हैं.

सिंदरी से इंद्रजीत महतो चुनाव जीत गए हैं.

जमुआ से केदार हजारा चुनाव जीत गए हैं.

पांकी से शशिभूषण मेहता चुनाव जीत गए हैं.

निरसा से अपर्ण सेना गुप्ता चुनाव जीत गई हैं.

रांची से सीपी सिंह जीत गए हैं. सिंह ने जेएमएम के महुआ माजी को हराया हैं.

हजारीबाग से मनीष जायसवाल चुनाव जीत गए हैं.

बाघमारा से ढुल्लू महतो जीत गए हैं.

बोकारो से बिरंची नारायण जीत गए हैं

भगवनाथपुर से भानु प्रताप शाही जीत गए हैं

कोडरमा से नीरा यादव जीत गई हैं.

कांके से समरी लाल जीत गए हैं.

सारण से रणधीर सिंह जीत गए हैं.



जेएमएम के ये उम्मीदवार जीते

जेएमएम के डुमरी से उम्मीदवार जगन्नाथ महतो चुनाव जीत गए हैं.

टुंडी से मथुरा प्रसाद महतो चुनाव जीत गए हैं.

बरहेट से हेमंत सोरेन चुनाव जीत गए हैं. सोरेन 11500 से वोट से जीत दर्ज कराई है.

शिकारीपाड़ा से नलीन सोरेन चुनाव जीत गए हैं.

गांडेय से सरफराज आलम जीते गए हैं.

गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू ने जीत दर्ज कराई हैं.

जामा से सीता सोरेन जीत गई हैं.

मनोहरपुर से जोबा मांझी जीत गई हैं.

तमाड़ से विकास मुंडा ने जीत दर्ज कराई हैं.

नाला से रवींद्र नाथ महतो जीत गए हैं.

गढ़वा से मिथिलेस ठाकुर जीत गए हैं.

विशनपुर से चमरा लिंडा जीत गए हैं.

मझगांव से निरल पूर्ति जीत गए हैं.

मांडर से बंधु तिर्की जीत गए हैं. 15 हजार से जीत दर्ज की है,

लिट्टीपाड़ा से डेनियल किस्कू जीत गए हैं. 



जेवीएम

धनवार से बाबूलाल मरांडी चुनाव जीत गए हैं. 


आजसू के ये उम्मीदवार जीते

गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो चुनाव जीत गए हैं. वह 10 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीते हैं.


वहीं,बगोदर से सीपीआईएमएल के विनोद कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं. बरकट्टा से निर्दलीय अमित कुमार यादव चुनाव जीत गए हैं.