Bihar News: गंडक के कटाव से बिहार का यह गांव पूरी तरह तबाह, 100 से अधिक घर नदी के पानी में बहे Bihar News: नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर बिहारवासियों को बड़ी राहत: दिवाली और छठ पर्व पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, 40,700 अतिरिक्त बर्थ की सुविधा बिहारवासियों को बड़ी राहत: दिवाली और छठ पर्व पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, 40,700 अतिरिक्त बर्थ की सुविधा DEO साहब..! ऐसे खत्म होगा भ्रष्टाचार...संग्रामपुर में 30-35 स्कूलों के नाम पर 1.5 करोड़ की निकासी हुई और जांच सिर्फ 4 का ? तुरकौलिया ब्लॉक के 25 विद्यालयों के नाम पर भी हुई है 1 Cr की निकासी Bihar News: मैं ससुराल नहीं जाउंगी... टावर पर चढ़ कर शादीशुदा लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, परिवार वाले जोड़ते रहे हाथ Bihar Election: तेजस्वी ने NDA से पूछे 10 सवाल, फौरन मिल भी गया जवाब; पढ़िए क्या थे वह क्वेश्चन Bihar News: आइसक्रीम के विवाद पर पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी घायल NITISH KUMAR : करोड़ों की सौगात देने पटना से बक्सर रवाना हुए CM नीतीश कुमार, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम Bihar News: बाल-दाढ़ी बनाने से इनकार पर दोनों आंखें फोड़ीं, दबंगों ने खेत में ले जाकर की बर्बर पिटाई
1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Nov 2019 08:16:55 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार को वोट डाले जाएंगे। सभी 13 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा। मतदान की प्रक्रिया तीन बजे तक चलेगी। इस बीच चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान की तैयारियों का पुख्ता दावा किया है।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन 13 सीटों के लिए कुल 4892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र 307 औऱ ग्रामीण इलाके में 4585 मतदान केंद्र अवस्थित हैं। इसके अंतर्गत चतरा में 475, गुमला में 313, विशुनपुर 349, लोहरदगा में 324, मनिका में 321, लातेहार में 358, पांकी में 326, डाल्टेनगंज में 426, विश्रामपुर में 367, छतरपुर में 335, हुसैनाबाद में 341, गढ़वा में 455 और भवनाथपुर में 502 मतदान केंद्र हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तैयारियों का हवाला देते हुए कहा कि 13 सीटों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष औऱ पारदर्शी चुनाव कराने के लिए मतदान के दिन वेबकास्टिंग के जरिए चयनित मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जाएगी। इस चरण के चुनाव के लिए 1262 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके अंतर्गत चतरा में 119, गुमला में 106, विशुनपुर में 86, लोहरदगा में 81, मनिका में 77, लातेहार में 89, पांकी में 80, डाल्टेनगंज में 157, विश्रामपुर में 72, छतरपुर में 58, हुसैनाबाद में 74, गढ़वा में 117 औऱ भवनाथपुर में 146 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। इन मतदान केंद्रों से होने वाली वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, झारखंड रांची एवं सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में बनाए गए वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष से होगी।
उन्होनें बताया कि पहले चरण के चुनाव को लेकर 417 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत चतरा में 26, गुमला में 46, विशुनपुर में 29, लोहरदगा में 18, मनिका में 14, लातेहार में 20, पांकी में 29, डाल्टेनगंज में 85, विश्रामपुर में 30, छतरपुर में 35, हुसैनाबाद में 49, गढ़वा में 13 औऱ भवनाथपुर में 23 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
विनय कुमार चौबे ने बताया कि मतदान में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए 13 विधानसभा सीटों के चुनाव में 121 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत चतरा में 06, गुमला में 12, विशुनपुर में 00, लोहरदगा में 09, मनिका में 19, लातेहार में 26, पांकी में 02, डाल्टेनगंज में 36, विश्रामपुर में 02, छतरपुर में 01, हुसैनाबाद में 04, गढ़वा में 02 औऱ भवनाथपुर में 02 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।