झारखंड: वज्रपात की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा

झारखंड: वज्रपात की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा

DHANBAD: खबर धनबाद से आ रही है, जहां, वज्रपात की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मां-बेटी बकरी चराने गई थीं, तभी तेज बारिश शुरू हो गई और इसी दौरान ठनका गिरा। जिसकी चपेट में आकर मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बैहचिया गांव की है।


मृतक मां-बेटी की पहचान बैहचिया गांव निवासी पूरण महतो की 42 वर्षीय पत्नी शांति देवी और उसकी 18 साल की बेटी रिंकू कुमारी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि शांति देवी और उसकी बेटी रिंकी शुक्रवार की दोपहर बकरी चराने के लिए घर से निकली थीं। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों मां-बेटी एक पेड़ के नीचे छिपी थीं, तभी वज्रपात हो गया।


वज्रपात की चपेट में आने से दोनों मां-बेटी बूरी तरह से झुलस गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।