झारखंड: गाड़ी पकड़ने के लिए बस स्टॉप पर खड़े थे लोग, तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद डाला, हादसे में दो की मौत

झारखंड: गाड़ी पकड़ने के लिए बस स्टॉप पर खड़े थे लोग, तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद डाला, हादसे में दो की मौत

JEMSHEDPUR: खबर जमशेदपुर से आ रही है, जहां एक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने सड़क किनारे स्थित बस स्टॉप में जोरदार टक्कर मार दी। बस स्टॉप पर खड़े दो लोग इसकी चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। घटना बहरागोड़ा के परसोल थाना क्षेत्र स्थित खंडामौदा चौक की है।


दरअसल, रविवार की सुबह कुछ लोग खंडामौदा चौक पर स्थित बस स्टॉप पर गाड़ी पकड़ने के लिए खड़े थे, तभी तेज रफ्तार टैंकर ने बस स्टॉप में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों का इलाज जारी है।


उधर, घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अंडरपास की मांग को लेकर एनएच को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामें की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।