RANCHI: झारखंड में एक साल से अपनी मांगों को लेकर पोषण सखी महिलाएं सरकार से गुहार लगा रहीं है. लेकिन इनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिए जाने की वजह से अब इनका धैर्य जवाब देने लगा है. अपनी मांगों को लेकर अब ये पोषण सखियां उग्र आंदोलन करने की तैयारी में है.
बता दें झारखंड राज्य एकृत पोषण सखी संघ के लोग विधानसभा सत्र के दौरान अपनी मांगों को लेकर उग्र हो गए.
सखी संग की महिलाएं विधानसभा घेराव करने को लेकर सड़क पर उतर गए और भारी संख्या में पुलिस बल पोषण सखी को रोकने के लिए पहुंचे. बात दे आज इस मामले में बीजेपी विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने भी उठाया था उन्होने कहा कि बीजेपी की सरकार आएगी तो उनकी मांग पूरी होगी.
मालूम हो कि महिलाएं पिछले करीब 1 सालों से अपनी मांगों को लेकर आये दिन धरना देती आ रही है और अब जब विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है तभी से ही पोषण सखी महिलाएं विधानसभा के धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर बैठी हुई है. बता दें उनका कहना है कि हमें अचानक बिना बताए नौकरी से हटा दिया गया.