झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता: TSPC के पांच नक्सली गिरफ्तार, कई वारदात के खुलेंगे राज

झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता: TSPC के पांच नक्सली गिरफ्तार, कई वारदात के खुलेंगे राज

PALAMU: झारखंड के पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें पुलिस ने टीएसपीसी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली से पलामू पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और टीएसपीसी के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं. 


गिरफ्तार नक्सलियों में TSPC के टॉप कमांडर रंजन भी शामिल है. मालूम हो कि बीते दिन पहले पलामू में नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा के इलाके में एक ईंट भट्ठा पर हमला किया था. इस क्रम चला रही थी. अब जिला पुलिस ने इसी सर्च अभियान में टीएसपीसी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. 


बताया जा रहा है कि पलामू पुलिस ने नावाबाजार, पाटन, नावाजयपुर, मनातू, छतरपुर के सीमावर्ती इलाकों में सर्च अभियान चलाया और सभी को गिरफ्तार किया. पलामू पुलिस के अधिकारी को गिरफ्तार नक्सलियों ने कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस के टॉप अधिकारी सर्च अभियान चला रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों ने टीएसपीसी के समर्थक उसके ठिकाने समेत कई बिंदुओं पर पुलिस को जानकारी दी है. आज यानी शनिवार देर शाम तक पलामू पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों को लेकर बड़ा खुलासा कर सकती है.