झारखंड: पुलिस के हत्थे चढ़ा हार्डकोर नक्सली, PLFI के एरिया कमांडर लंबू का है करीबी

झारखंड: पुलिस के हत्थे चढ़ा हार्डकोर नक्सली, PLFI के एरिया कमांडर लंबू का है करीबी

KHUNTI: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अबतक कई नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इसी कड़ी में खूटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर के करीबी नक्सली को गिरफ्तार किया है।


दरअसल, खूंटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा का करीबी दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े मुरहू थाना क्षेत्र में आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मुरहू थाना क्षेत्र के एतरे टोला पहुंची और छापेमारी कर दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि दसाय पूर्ति PLFI के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू का दाहिना हाथ माना जाता है।


पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से एक कट्टा, 6 गोली, वॉकीटॉकी समेत अन्य सामानों को बरामद किया हैं। छापेमारी के दौरान टीरा बोदरा उर्फ लंबू पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला। खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कई कांडों में शामिल था और  पीएलएफआई का विस्तार कर रहा था।