झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़े PLFI के तीन नक्सली, कई वाहनों को लगाई थी आग

झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़े PLFI के तीन नक्सली, कई वाहनों को लगाई थी आग

SIMDEGA: सिमडेगा पुलिस ने पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। तीनों नक्सलियों पर बीते 16 अप्रैल को निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को जलाने का आरोप है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को धर दबोचा।


गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान नितीश गोप, नीरज गोप और सतीश उरांव के रूप में हुई है। एसपी सौरभ को तीनों नक्सलियों के इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कई सामान भी पुलिस ने बरामद किए हैं।


बता दें कि बीते 16 अप्रैल को कोलेबिरा थाना क्षेत्र में पीएलएफआई के नक्सलियों ने आगजनी कर दहशत फैला दिया था। घटनास्थल पर नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा था। गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इसके साथ ही कोलेबिरा के बिजली ग्रिड साइड, इटकी में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आग लगाने समेत एक लड़की की हत्या करने की भी बात कही है।