RANCHI: झारखंड में एक बार फिर नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है। नक्सलियों ने बोकारो, रामगढ़ और लोहरदगा में जमकर उत्पात मचाया है। पीएलएफआई के नक्सलियों ने अलग-अलग जिलों में निर्माण कार्य में लगे 11 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही नक्सली वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पहली घटना बोकारो के गोमिया प्रखंड के केरी (टीकाहारा) में हुई है, जहां नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात एक JCB समेत चार ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक महुआटांड थाना क्षेत्र में पाइप लाइन का काम चल रहा है। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे 6 नक्सली मौके पर पहुंते और निर्माण काम में लगे वाहनों को आग लगा दिया। कंपनी ने नक्सलियों को लेवी देना बंद कर दिया था, जिससे नाराज नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।
वहीं दूसरी घटना रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित पारसाडीह की है, जहां नक्सलियों ने दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को आगे के हवाले कर दिया। 12 की संख्या में आए नक्सलियों वाहनों को आग लगाकर आराम से चलते बने। जबकि तीसरी घटना लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू टोंगरी की है। यहां संचालित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के मांइस और क्रशर प्लांट में पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी के लिए जमकर तांडव मचाया और एक पोकलेन और एक साउंडलेस जेनरेटर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए बम ब्लास्ट भी किया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ममले के छानबीन में जुट गई है।