दवा दुकान खोलने के लिए अब डिग्री की जरूरत नहीं, बोले CM हेमंत.. पढ़े-लिखे युवा भी खोल सकते है शॉप

दवा दुकान खोलने के लिए अब डिग्री की जरूरत नहीं, बोले CM हेमंत.. पढ़े-लिखे युवा भी खोल सकते है शॉप

RANCHI: झारखंड में युवाओं के लिए CM हेमंत सोरेन ने एक बड़ा ऐलान किया है. बता दें आज CM ने कल्याण गुरुकुल और कौशल कॉलेज के 500 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान CM ने कहा कि अब पंचायत स्तर पर भी दवा की दुकानें खुलेंगी. जिससे लोगों को दवा 

के लिए दूरदराज के इलाकों में जाना नहीं पड़ेगा. 


हेमंत ने घोषणा करते हुए कहा कि पहले दवा दुकान खोलने के लिए फार्मासिस्ट की डिग्री होनी चाहिए थी, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है. अब अगर युवा पढ़े-लिखे भी है तो दवा दुकान खोल सकते हैं.


ITI कौशल कॉलेज परिसर में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान संबोधित करते हुए CM हेमंत ने कहा कि पहले दवा दुकान खोलने के लिए फार्मासिस्ट की डिग्री होनी चाहिए थी, लेकिन अब जब दवा के डब्बे में ही सबकुछ लिखा हुआ रहता है तो डिग्री की क्या जरूरत है. कहा कि जिसे पढ़ना-लिखना आता हो वो भी दवा दुकान खोल सकते है, कहा कि गांव या पंचायत में जो दवा दुकान चला रहे हैं. उसके लिए ऑनलाइन डॉक्टरों से संपर्क करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी.